बिलासपुर संभाग
सकरी डेंटल कॉलेज के वार्षिक उत्सव में शिरकत करेंगे उप मुख्यमंत्री…..साव


बिलासपुर /(शिखर दर्शन)// बिलासपुर के सकरी क्षेत्र में स्थित न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट का वार्षिक उत्सव 19 जनवरी को मनाया जाएगा । जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित रहेंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक धरमजीत सिंह करेंगे ।

इस अवसर पर डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है । इस दौरान कॉलेज में पिछले दिनों हुई खेल प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा । एवं कॉलेज के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं को को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित भी किया जाएगा । यह जानकारी कॉलेज के सचिव डॉक्टर राजकुमार खेत्रपाल ने दी ।
