छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ का मौसम : बारिश के साथ बढ़ी ठिठुरन , घने कोहरे से दृश्यता हुई कम

रायपुर /(शिखर दर्शन )/छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है । प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए हुए हैं तो कहीं बारिश हो रही है । जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है साथ ही घने कोहरे के कारण दृश्यता अत्यधिक कम हो गई है ।

    मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बिलासपुर कोरबा और जशपुर जिले में देर रात तक जमकर बारिश हुई । बारिश से इलाकों में ठंड बढ़ गई है । वहीं जशपुर जिला बारिश कोहरा और ठिठुरन से ठहर गया है । बीती रात से जिला मुख्यालय समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है । बेमौसम बारिश से लोग घरों में दुबके पड़े हैं , सड़कें सुनसान है ।

      राज्य के सना पंडरापाठ में घने कोहरे के कारण दृश्यता 10 मीटर तक ही रह गई है । तापमान 12 डिग्री है वही नीचे बगीचा जशपुर में कोहरे ने आसमान और जमीन दोनों को ढककर रख दिया है । कुनकुरी शहर में रात 1:30 बजे से रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है । जिससे बिजली व्यवस्था भी चरमरा सी गई है ।बिजली बार-बार गुल हो रही है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!