नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही , राजस्थान से करोड़ों रुपए की नशीली टेबलेट और सिरप किया जप्त , अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खपाने की थी तैयारी
दुर्ग ( शिखर दर्शन )//नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ के इतिहास में दुर्ग पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है ।अंतरराष्ट्रीय नशीली दवाई की सप्लाई चैन पर राजस्थान के कोटा बूंदी जयपुर में दुर्ग पुलिस ने छापा मार कर 1 करोड़ 60 लाख 44000 से भी अधिक की नशीली टैबलेट और कफ सिरप जप्त किया है । नशीली दवाई की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी सप्लाई की जा रही थी । डार्क वेब के माध्यम से आरोपी जुड़े हुए थे । इस मामले में पुलिस ने तिरुपति विहार देवपुरा जिला बूंदी राजस्थान के रहने वाले अंकुश पालीवाल को गिरफ्तार किया है ।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दुर्ग पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में दुर्ग पुलिस ने एनडीपीएस के हर एक अपराध में पूरी चैन को गिरफ्तार करने की मुहिम चलाई है । इसके तहत दुर्ग जिले के थाना मोहन नगर ने नारकोटिक एक्ट में विवेचना और राजस्थान जाकर आरोपी की पताशाजी की । जहां मोहन नगर थाने की विशेष टीम राजस्थान के बूंदी में बायो लैब रेमेडीज के संचालक अंकुश पालीवाल तक पहुंची । पुलिस को पता चला कि अंकुश पालीवाल ने पूरे देश के विभिन्न राज्यों और अंतरराष्ट्रीय मार्केट बांग्लादेश में ऑनलाइन माध्यम से फर्जी कंपनियों को नशीली दवाइयां सप्लाई कर रहा है । जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने दबिश देकर अंकुश पालीवाल को गिरफ्तार किया ।

पुलिस ने अंकुश पालीवाल के पास से अवैध रूप से जमा किए गए प्रतिबंध नशीली टैबलेट और कफ सिरप जप्त किया है । जप्त टैबलेट और सिरप का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 60 लाख 44000 से ज्यादा की बताई जा रही है । नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्यवाही दुर्ग पुलिस ने किया है ।