रायपुर संभाग
CABINET MEETING : विष्णु देव कैबिनेट की बैठक , महतारी वंदन योजना सहित कई मामलों पर लग सकती है मुहर


रायपुर/( शिखर दर्शन )// विष्णु देव कैबिनेट की बैठक कल आयोजित की गई है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 17 जनवरी को शाम 5:00 बजे महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है । इस बैठक में कई मुद्दे शामिल होंगे और कई प्रस्तावों पर मोहर लगा सकती है ।