मध्यप्रदेश
31वीं सालगिरह पर उज्जैन पहुंचे CM डॉ. मोहन…पत्नी संग स्वामी नारायण आश्रम पहुंच कर अतिरुद्र महायज्ञ में हुए शामिल !
उज्जैन/( शिखर दर्शन )//मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को अपनी शादी की एक 31वी सालगिरह पर स्वामी नारायण आश्रम पहुंच कर पत्नी सीमा यादव सहित अतिरुद्र महायज्ञ में शामिल हुए ।

आश्रम पहुंचते ही स्वामी आनंद जीवन दास ने माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया , तो वहीं आश्रम की मंजुला बेन एवम रक्षा बेन ने उनकी पत्नी सीमा यादव का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । अतिरुद्र महायज्ञ में उज्जैन और उसके आस पास के जिलों के साथ साथ अमेरिका से यजमान आए थे । ये सभी अतिरुद्र महायज्ञ में शामिल हो कर पूजा अर्चना किए । महायज्ञ में उपस्थित सभी यजमान आश्रम पहुंचे प्रदेश के मुखिया वा उनकी पत्नी को उनकी 31वी शादी की वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई के साथ ढेरों आशीर्वाद प्रदान कर मुख्यमंत्री दंपत्ति की लंबी आयु और स्वास्थ्य जीवन वा उज्जवल भविष्य की कामना की ।
