रायपुर संभाग
धमतरी से कांकेर जाने वाले मुख्य मार्ग में अनियंत्रित होकर पलटी कार , पांच घायल ,

धमतरी/( शिखर दर्शन )// धमतरी से कांकेर जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें सफर कर रहे चालक सहित पति-पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए । सभी का इलाज गुरुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को नेशनल हाईवे 930 धमतरी से कांकेर मुख्य मार्ग के पुरूर थाना क्षेत्र के चिरचारी मोड़ में एक कर नियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें कार चालक के अलावा पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे । कार में सवार सभी लोग घायल हो गए जिन्हें पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग बालोद से सामान खरीदी करके वापस अपने घर मैरीटोला जा रहे थे उस समय यह हादसा हो गया । हादसे की मुख्य वजह मालिक और ड्राइवर का नशे में होने के कारण बताया जा रहा है ।
