आवारा कुत्तों का “कुकुर अभ्यारण” बनाने की मांग : कुत्ते के हमले से मृत बच्ची के परिजनों से मिलेगी उमा भारती

भोपाल/( शिखर दर्शन )//मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कुत्ते के हमले से बच्चे की मौत की घटना की घोर निंदा की है । उमा भारती ने आवारा कुत्तों के अभ्यारण बनाने की सरकार से मांग की है । उन्होंने कहा है की राजधानी भोपाल के आसपास आवारा कुत्तों का अभ्यारण बनाकर सारे कुत्तों को वहां रखा जाए । और सारे (श्वान प्रेमी) उस आवारा कुत्तों के अभ्यारण की देखभाल करें । और कुत्तों के रखरखाव और उनके पालन पोषण का खर्च भी कुकुर प्रेमियों से लिया जाए। उमा भारती कुत्ते के हमले में मृत बच्ची के परिजनों के घर भी जाएगी । और पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगी एक अन्य माता बेटी बाई सोशल फाउंडेशन आयोजन में उमा भारती ने कार सेवा की कहानी बताई ।कहा कि कार सेवा के दौरान फैजाबाद के मुसलमान ने मदद की थी। उन्होंने कार सेवा के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया । इस दौरान उन्होंने भावुक बयान भी दिया । बोली समर्थकों से अंतिम बार मिल रही हूं । यह मेरी आपसे अंतिम विदाई है । 17 से 22 जनवरी अयोध्या जाऊंगी इसके बाद अपने गांव आकर रहूंगी ।मुझे लग रहा है शायद सबसे अब मैं अंतिम बार विदा ले रही हूं । उन्होंने अब तक साथ देने वालों को घर बुलाकर सम्मान किया।
