इंडिगो के यात्री एयरपोर्ट में भटकने को मजबूर….रायपुर से दिल्ली जाने वाला विमान हुआ लेट….कंपनी के कर्मचारी नहीं कर रहे मदद !

रायपुर /(शिखर दर्शन )//इंडिगो के विमान में रायपुर से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना कर करना पड़ रहा है । सुबह 9:00 बजे रायपुर आ जाने वाला विमान दोपहर 12:00 बजे तक नहीं पहुंचा था । विमान कब रायपुर पहुंचेगा इसकी कोई भी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा नहीं दी जा रही है । इस संबंध में इंडिगो एयरलाइंस का स्टाफ भी सही-सही जानकारी नहीं दे पा रहा है । जिसकी वजह से यात्रीगण अत्यधिक परेशान होकर एयरपोर्ट में भटक रहे हैं ।

इंडिगो एयरलाइंस के विमान से यात्रा करने वाले एक यात्री भूपेंद्र बंसल ने बातचीत के दौरान शिखर दर्शन को बताया कि सुबह 8:30 बजे बोर्डिंग का टाइम बताया गया था । सभी यात्री समय पर आ गए थे । लेकिन फ्लाइट का अब तक कुछ भी अता-पता नहीं है । इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ से जब इस संबंध में जानकारी हमारे द्वारा मांगी गई तो उनके द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी देने मैं असमर्थता दिखाई । इसके अलावा एयरपोर्ट में जहा यात्रियों को रखा गया है , वहा यात्रियों के लिए चाय पानी तक की व्यवस्था नहीं है ।

उन्होंने बताया कि कुछ यात्री भी हैं जिनका डॉक्टर से अपॉइंटमेंट था । लेकिन अब फ्लाइट के लेट होने की वजह से वह भी डॉक्टर से नहीं मिल पाएंगे । उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के डिस्प्ले में विमान के आने का समय 1:30 बजे का दिखलाया जा रहा है । वहीं दूसरी और मोबाइल ऐप में विमान आने का समय 2:15 बजे का दिखाई जा रहा है । यात्रीगण अत्यधिक परेशान है और कुल मिलाकर के बहुत अधिक दिग्भ्रमित भी हैं कि किस समय को सही माने ।