CM की सुरक्षा में लापरवाही का मामला : P T S जवान निकला “नशे मे धुत संदिग्ध पुलिसकर्मी” SP ने किया निलंबित

शहडोल /(शिखर दर्शन )//मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहडोल दौरे से पहले चल रही तैयारी एवं रिहर्सल के दौरान शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है । नशे में धुत पुलिसकर्मी उमरिया PTS का जवान निकाला वह CM मोहन की सुरक्षा में तैनात था । शहडोल एसपी ने सफाई देते हुए बताया कि संदिग्ध पुलिस कर्मी उमरिया में पदस्थ PTS का जवान है ।

वहीं नशे में दूध पुलिसकर्मी के बचाव में शहडोल पुलिस सामने आई है । शहडोल पुलिस ने कहा है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है वह नशे की हालत में अस्त व्यस्त वर्दी पहनकर तैनात था । मामला उजागर होने के बाद उमरिया PTS एसपी ने उसे निलंबन का आदेश दिया है ।
यह पूरा मामला शहडोल जिले के पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान का है यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचने वाले थे , लेकिन इसी दौरान एक पुलिसकर्मी नशे में गलत तरीके से वर्दी पहनकर भीड़ के बीच में घुस गया । मीडिया कर्मियों के विरोध वा संदेह जताने के कारण उस वक्त वो मौके से भाग खड़ा हुआ था । वहीं प्रभारी टीआई ने उसे अपने टीम में होने से इनकार कर दिया था ।