4 करोड़ 76 लाख के सोने के बिस्कुट समेत पांच तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , सोने के बिस्कुट और वाहनों को किया जप्त छत्तीसगढ़ के रास्ते महाराष्ट्र कर रहे थे तस्करी

महासमुंद शिखर दर्शन महासमुंद के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अंतरराज्य चेक पोस्ट के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को दो अलग-अलग गाड़ियों में सोना तस्करी करते पांच तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा है । उनके कब्जे से 4 करोड़ 76 लख रुपए के सोने के बिस्कुट और अन्य सोने के प्लेट समेत वाहनों को जप्त किया गया है ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा अंतरराज्य चेक पोस्ट के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी बरगढ़ उड़ीसा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार को जब चेक पोस्ट पर रोका गया तब उसमें सवार तीन व्यक्तियों से और इस वक्त एक लाल रंग की हुंडई i 20 कर जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे रोक कर पूछताछ कर तलाशी ली गई । जिसमें पुलिस को कार के अंदर एक पीले रंग का थैला के अंदर चार पैकेट मिला पैकेट के संबंध में पूछताछ करने पर सोने का पैकेट होना बताया गया । पुलिस टीम द्वारा थैला के अंदर चारों पैकेट खोलकर देखने पर सोने चांदी के प्लेट और सोने के बिस्किट पाए गए । जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 76 लख रुपए बताई जा रही है । कार पर सवार व्यक्तियों से इस संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश कर पाने की स्थिति में पुलिस की टीम को उक्त सोने की पैकेट को खड़गपुर कोलकाता हाईवे से पुणे महाराष्ट्र ले जाना बताया गया । पुलिस ने आरोपियों से सभी सोने के बिस्किट्स और सोने की पत्तियां जप्त कर जांच एवं कार्रवाई कर रही है ।
