CM की सुरक्षा में सामने आई बड़ी लापरवाही… शराब के नशे में फर्जी पुलिस बनकर जवानों के बीच घुसा युवक….. सुरक्षा प्रभारी बोले वह हमारी टीम में नहीं….!

शहडोल /(शिखर दर्शन)// मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के शहडोल दौरे को लेकर जहां एक और शासन प्रशासन ने हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था चकबंदी की है । तो वहीं दूसरी तरफ CM के पहुंचने से पहले उनकी सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है । दरअसल कार्यक्रम स्थल में एक अज्ञात युवक नशे की हालत में पुलिस की वर्दी पहने फर्जी पुलिस बनकर सुरक्षा जवानों के बीच में घुस गया । वह उस पॉइंट के पास जा पहुंचा जहां से मुख्यमंत्री को पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रवेश करना था ।

जानकारी हो कि आज शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय शहडोल दौरे पर रहेंगे । जहां वे पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करेंगे । मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । वहीं इसके बावजूद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर एक युवक पुलिस के सामने ही खड़ा होकर रौब दिखा रहा था । उसकी वर्दी में मध्यप्रदेश पुलिस का फीता लगा हुआ था । जिस गेट से मुख्यमंत्री को प्रवेश करना है उसी गेट से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली छात्राएं प्रवेश कर रही थी , इसी दौरान वह नशे की हालत में उनके बीच में घुस गया और उनसे बात करने लगा ।
जब मीडिया ने पूछताछ किया तो भागने लगा
जब मीडिया कर्मियों ने पूछताछ की तो अज्ञात पुलिसकर्मी नशे की हालत में कैसे छात्राओं से बात कर रहा है । तो वह भागने लगा अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में वह निकलकर भाग गया । लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने उसे नहीं पकड़ा बल्कि कुछ पुलिसकर्मी उसे कोटवार बताकर किनारे खड़े हो गए । गेट के प्रभारी टी आई रघुवंशी ने बताया कि वह कौन था उसकी हमें जानकारी नहीं है , हमारी टीम में नौ लोग हैं । उनमें वह शामिल नहीं है टी आई ने उस अज्ञात व्यक्ति के बारे में पता लगाने की बात कही ।
