सरगुजा संभाग
खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही , अलग-अलग स्थान से 57 लख रुपए का अवैध धान जप्त
सूरजपुर /(शिखर दर्शन )// छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में खाद विभाग ने बड़ी छापामार कार्रवाई की है । खाद्य विभाग की टीम ने छापेमार कर अलग-अलग जगह से 7500 बोरी अवैध धान जप्त किया है । जप्त धान की कीमत 57 लख रुपए बताई जा रही है ।सूरजपुर खाद विभाग की इस कार्रवाई से अवैध धान खरीद बिक्री केंद्र वाले कोच्चियों और बिचौलियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है ।

