“मुझे एक खून माफ है” कहा….और पत्नी समेत दिव्यांग बच्ची की कर दी बेरहमी पूर्वक पिटाई… “रिटायर्ड आर्मी जवान” के खिलाफ FIR दर्ज़ !

सागर/( शिखर दर्शन)/ मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक रिटायर्ड आर्मी जवान ने अपनी पत्नी समेत दिव्यांग बच्ची की बेरहमी पूर्वक पिटाई कर दी । इसके अलावा रिटायर्ड फौजी ने बचाव करने आए महिला के परिजनों के साथ भी गाली गलौच और मारपीट किया है।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मकरोनिया थाना क्षेत्र वार्ड क्रमांक 5 की है । बताया जा रहा है कि रिटायर्ड आर्मी जवान सुरेंद्र शाह राजपूत आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहता है । आज गुरुवार को उसने अपनी शिक्षिका पत्नी और दिव्यांग बच्ची की सरेआम पिटाई कर दी । पीड़िता गुड़ा गांव में शिक्षिका है । रिटायर्ड फौजी पत्नी और बच्ची को जान से मारने की बात हर समय करता है । और यह कहता है कि ( मुझे तो एक खून माफ है ) ।
पीड़िता के साथ थाने का चक्कर लगा रहे पीड़िता की बहन और उसके भाई से भी रिटायर्ड फौजी ने बदतमीजी पूर्वक गाली गलौच वा मारपीट की है । रिटायर्ड जवान का कहना है कि मैं आर्मी में हूं ना ही मेरी रिपोर्ट लिखी जाती है और ना ही मेरे ऊपर कोई कार्रवाई हो सकती है । बल्कि मुझे तो “एक खून माफ है” पीड़िता की माने तो उसके पति ने उसे और उसकी दिव्यांग बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट किया है । इसके अलावा बीच बचाव करने और समझाइश देने आए उसके परिजनों को भी पीटा है । फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है ।