CHHATTISGARH BREAKING NEWS : 22 जनवरी राज्य के स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद , शिक्षा मंत्री बृजमोहन ने छुट्टी का किया ऐलान… मनाएंगे रामलला के प्राणप्रतिष्ठा उत्सव !
रायपुर /(शिखर दर्शन)/ अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है । इस अवसर पर प्रदेश भर के स्कूल कॉलेज में सामूहिक अवकाश की घोषणा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की है।विभागीय बैठक में मंत्री अग्रवाल ने प्रदेश के समस्त मंदिरों में पूजा अर्चना और गंगा आरती के आयोजन के निर्देश दिए है।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कैबिनेट की बैठक में निर्णय हुआ है कि मोदी की गारंटी में रामलला का दर्शन करने लोगों को अयोध्या ले जाया जाएगा । एक ट्रेन बुक करने के निर्देश दिए गए हैं । हर सप्ताह एक ट्रेन अयोध्या के लिए जाएगी । जिसमें करीब 800 से 1000 यात्री मौजूद रहेंगे ।बताया जा रहा है कि इसमें श्रद्धालुओं के भोजन व्यवस्था और रहने से लेकर स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्था सरकार की ओर से होगी ।

छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में भगवान श्री राम के आगमन का उत्सव मनाया जाएगा । देश की हर एक मंदिरों में रामायण मंडली अपना भजन प्रस्तुत करती रहेगी । राज्य के प्रत्येक नदियां एवं जलाशय को रोशनी से सजाया जाएगा । और सरयू का स्वरूप मानकर संध्या होते ही दीपक जलाएं और उसकी आरती करें । 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन मुक्तांगन में विभिन्न प्रकार के आयोजन होंगे ।

कांग्रेस द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण का बहिष्कार करने के सवाल पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जो राम भक्त है वह जाएंगे और जो राम भक्त नहीं है वह नहीं जाएंगे उनकी मर्जी । उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम ना तो कांग्रेस के हैं और ना ही भाजपा के वह तो पूरे ब्रह्मांड के मालिक है ।