हरकत में आए…IG डांगी और SSP प्रशांत अग्रवाल , नशेड़ियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने वाले थाना प्रभारियों को दिए सख्त हिदायत….
रायपुर /(शिखर दर्शन )//पुलिस महानिरीक्षक जिला रायपुर रतन लाल डांगी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सिविल लाइन स्थित C/4 भवन के सभाकक्षा में रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली ।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शहर के तीन से चार बदमाशों को जिला बदर करने का निर्देश दिया है । इसके अलावा नशे के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने वाले राजधानी के कुछ थाना प्रभारी की जमकर क्लास भी ली है । जिनमें अभनपुर ,तिल्दा , आरंग , कोतवाली , सबडिवीजन , और थाना पंडरी सहित कुछ अन्य थाने भी शामिल हैं ।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशे के पदार्थ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और किसी भी सूरत में किसी भी प्रकार का कोई भी नशा का सामान नहीं बिकने देने के निर्देश दिए गए हैं । साथ ही साथ नशा की सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन और आरोपियों की तस्दीक करने पर भी जोड़ दिया है । अवध रूप से शराब की बिक्री भंडारण और परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए हैं । और पूर्णत प्रतिबंधित करने कहा गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक दिन की शाम को राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारी को अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग करते हुए विजिबल पुलिसिंग कर संदिग्ध व असामाजिक तत्वों की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं ।साथ ही थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर उसे पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं । जेल से रिहा होने वाले अपराधियों पर निगाह रखने और समय पर उनकी चेकिंग करने कहा गया है । ता की दोबारा किसी घटनाओं को अंजाम न दे सकें । इसके साथ ही नवीन प्रणाली तैयार कर अपराधों पर अंकुश लगाने वा बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं ।