लाडली बहनों के खाते में कल 1576.61 करोड रुपए भेजेंगे CM डॉ. मोहन

भोपाल/( शिखर दर्शन )//मध्य प्रदेश में 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाया जाएगा । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल बुधवार को लाडली बहनों के खाते में 1576.61 करोड रुपए अंतरित करेंगे । डॉक्टर मोहन कल सुबह 11:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में लाडली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि भेजेंगे ।

महिला सशक्तिकरण सप्ताह के दौरान विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिला स्तर पर लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा । साथ ही शौर्य दल के सदस्य जिन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया हो उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा ।
ऐसी बालिकाएं जिन्होंने अपने बाल विवाह होने की सूचना देकर शादी रूकवाई थी । उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के अवसर पर सभी सीसीआई संप्रेषण गृह , वन स्टाफ सेंटर सुधार गृह में योग दिवस पर सूर्य नमस्कार किया जाएगा । सभी जिलों में 57 वन स्टाफ सेंटर अंत वीडियो परामर्श सत्र आयोजित कर “घरेलू हिंसा से महिलाओ के लिए सहायता योजना” की जानकारी दी जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर 181 एवं मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना के संबंध में रेडियो पर चर्चा की जाएगी । समस्त जिलों के बाल गृहों में बच्चों को पास्को एक्ट की जानकारी प्रदान कर “गुड टच एवं बेड टच” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता और विशेषज्ञों और पुलिस साइबर सेल के माध्यम से साइबर सुरक्षा विषय पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया भी किया जाएगा ।