विदिशा पहुंची शबनम : मुंबई से शुरू हुई पैदल यात्रा , 22 जनवरी को नहीं पहुंच पाएगी अयोध्या जानिए वजह

विदिशा /(शिखर दर्शन)// अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होना है इसे लेकर पूरे देश में वातावरण राम मय हो गया है भगवान राम की इसी आस्था और विश्वास को लेकर मुंबई की एक मुस्लिम युवती शबनम शेख पदयात्रा करते हुए भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या रवाना हुई है । पिछले 19 दिन की यात्रा करते हुए शबनम सोमवार को मध्य प्रदेश के विदिशा पहुंची ।

विदिशा में शबनम का जगह-जगह विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने स्वागत किया । शबनम ने बताया कि 22 जनवरी रामलला की प्राणप्रतिष्ठा तक वह अयोध्या नहीं पहुंच पाएगी । क्युकी उस दिन अयोध्या में काफी हलचल होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 तारीख को ना आने की अपील आम नागरिकों से कर रहे हैं । 22 तारीख के बाद ही वह अयोध्या पहुंचेगी ।

शबनम का कहना है कि श्रद्धा के लिए मन में विचार आना जरूरी नहीं है । बचपन से राम को मानते आए हैं इसलिए दर्शन करने के लिए निकल पड़े हैं । जानकारी हो कि फर्स्ट ईयर की छात्रा शबनम शेख अपने दो साथी विनीत पांडे और रामराज शर्मा के साथ कदम से कदम मिलाकर मुंबई से अयोध्या श्री राम के दर्शन करने जा रही है ।
