रायपुर संभाग

हसदेव जंगल की अवैध कटाई…. भीम आर्मी का विरोध प्रदर्शन , राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन !

महासमुंद/( शिखर दर्शन)//हसदेव अरण्य क्षेत्र के जंगलों में चल रही अवैध कटाई के विरोध में जिले की भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले अपने कार्यकर्ताओं सहित अंबेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया । इस दौरान भीम आर्मी के सदस्यों ने हसदेव को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । इसके साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।

जिले की भीम आर्मी की मांग है कि छत्तीसगढ़ प्रांत में कोरबा सरगुजा और सूरजपुर जिले में लगभग 17 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले हसदेव अरण्य वनक्षेत्र के जंगल से लगभग लाखों पेड़ों को कोल ब्लॉक विस्तार के नाम से काटा जा रहा है । जिससे वहां पर निवास करने वाले आदिवासियों के ऊपर विस्थापन का खतरा मंडरा रहा है । और इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की भारी मौजूदगी भी है । इसके साथ ही साथ जलवायु परिवर्तन का खतरा भी मंडरा रहा है । इसलिए हसदेव अरण्य के जंगलों की कटाई रोकी जाए ।भीम आर्मी जिला प्रभारी का कहना है कि हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो संपूर्ण महासमुंद जिला बंद कर उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!