लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन महत्वपूर्ण बैठक आज ,कमलनाथ लेंगे शपथ ,प्रहलाद पटेल का विदिशा दौरा , CM डॉ. मोहन भोपाल संभाग के लेंगे बैठक !

भोपाल /(शिखर दर्शन)/ मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी दर्ज की है इसलिए कांग्रेस को कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा है । लेकिन हार के बाद अब कांग्रेस मध्य प्रदेश में नए सिरे से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है।कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व में मध्य प्रदेश के पारंपरिक चेहरों को बदलकर इस बार युवा नेतृत्व को कमान सौंप है। लोकसभा चुनाव को लेकर मैराथन बैठक शुरू हो चुकी है ।

आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस की तीन महत्वपूर्ण बैठक आज संपन्न होने जा रही है । मध्य प्रदेश कांग्रेस की स्टेट इलेक्शन कमिटी, पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी, और प्रदेश संगठन पदाधिकारी की बैठक होगी । पीसीसी दफ्तर में सुबह 11:30 बजे स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी । दोपहर 12:30 बजे पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी । दोपहर 1:00 बजे से लोकसभा प्रभारी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी मोर्चा संगठन विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक होगी ।बैठक में जीतू पटवारी कमलनाथ दिग्विजय सिंह भंवर जितेंद्र सिंह सहित तमाम सदस्य शामिल रहेंगे ।
आज शपथ लेंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाद में शपथ लेने का अनुरोध का विधानसभा अध्यक्ष से किया था, वही दो विधायक सोहन वाल्मिक पारिवारिक काम से विधायक शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच सके थे । उधर कसरावर विधायक सचिन यादव भी विधायक पद की शपथ नहीं ले सके थे । यह दोनों आज ही शपथ लेंगे सुबह 10:30 बजे विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेंगे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर इन्हें विधायक पद की शपथ दिलाएंगे ।
आज विदिशा दौरा में रहेंगे मंत्री प्रहलाद पटेल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सोमवार 8 जनवरी को प्रातः 4:50 बजे विदिशा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे वह प्रातः 10:45 बजे विदिशा के ग्राम बरखेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे । मंत्री पटेल दोपहर 12:30 बजे ग्राम बरखेड़ा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे वे दोपहर 2:00 बजे मंत्रालय भोपाल ।
डॉ मोहन यादव (मुख्यमंत्री मध्य) प्रदेश भोपाल संभाग की बैठक लेंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भोपाल संभाग के कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की बैठक लेंगे । सुबह 11:00 बजे होटल पलाश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सीएम यादव प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुनेंगे । दोपहर 2:00 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भोपाल संभाग के कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे । मंत्रालय में शाम 4:00 बजे के बाद 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी की समीक्षा करेंगे ।