8 जनवरी श्री महाकाल भस्म आरती दर्शन :

उज्जैन/( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर के दरवाजे सुबह तड़के 4:00 बजे खोले गए ।इसके बाद श्री महाकाल का गंगाजल से अभिषेक किया। गया इसके बाद दूध दही शहद घी फलों का रस सहित पंचामृत से बाबा का अभिषेक पूजन किया गया । इसके बाद बाबा को भस्म चढ़ाई गई बाबा ने मस्तक पर रजत मुकुट व रजत शेषनाग धारण किया , रजत मुंडो की माला , रुद्राक्ष की माला , सुगंधित पुष्पों से बनी माला श्री महाकालेश्वर को पहनाई गई । इसके पश्चात बाबा की भव्य आरती पूजन कर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों , मिष्ठानों और फलों से श्री महाकाल को भोग लगाया गया।

सुबह से ही श्रद्धालुगण बाबा के जयकारे लगा रहे थे ।अधिकांश श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर के अत्यंत करीबी माने जाने वाले नंदी महाराज के कानों में जाकर अपने मन की इच्छाएं प्रकट , की और उनसे अपनी मनोकामनाएं बाबा तक पहुंचाने की विनती की । यही सनातनी परंपरा और प्रक्रिया भी है , बाबा के भक्तों की भीड़ से “जय जय श्री महाकाल” , “हर हर शंभू” , “ओम नमः शिवाय” के नारों से पूरा का पूरा श्री महाकालेश्वर परिसर गुंजयमान हो रहा था ।