बस्तर संभाग
छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता की गोली मारकर की गई हत्या : अज्ञात हमलावर ने दिया घटना को अंजाम ! घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप !

कांकेर/( शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के कांकेर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है । बाजार में खुलेआम अज्ञात हमलावर ने उन पर हमला करते हुए गोली मार दी

मिली जानकारी के अनुसार घटना पखांजूर के पुराना बाजार की है ।भाजपा नेता और जिला उपाध्यक्ष असीम राय पखांजूर के पुराना बाजार पहुंचे ही थे इस दौरान अज्ञात आरोपी ने उन्हें गोली मार दी घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है । घटना की जानकारी के बाद कांकेर पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।और जांच में जुटी हुई है । मृतक भाजपा नेता असीम राय पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं । इधर इस घटना से जिले सहित प्रदेश में हड़कंप मच गया है । फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है ।