बांग्लादेश में संपन्न हुआ मतदान , विपक्ष के गायब रहने से… PM शेख हसीना के सत्ता में बने रहने की पूरी उम्मीद…

ढाका//बांग्लादेश में नई सरकार चुनने के लिए आज सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया था । देश 12वें आम चुनाव के लिए करीब 12 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया । पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी (बीएनपी) के चुनाव बहिष्कार से मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना लगातार चौथी बार सत्ता में बने रहने की उम्मीद के साथ नजर आ रही है ।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और (अवामी लीग पार्टी) की नेता शेख हसीना ने राजधानी ढाका में अपना वोट डाला । सुबह 8:00 बजे मतदान केंद्र खुलने के बाद हसीना ने मतदान किया । मतदान के बाद भारत के सवाल पर हसीना ने कहा भारत हमारा भरोसेमंद दोस्त है । और हमारा पड़ोसी मित्र राष्ट्र भी । हमारे 1975 के बाद जब हमने अपना पूरा परिवार को दिया तब उन्होंने हमें आश्रय दिया था । इसलिए भारत के लोगों को हमारी बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं।

300 सीटों के लिए हो रहा मतदान
बांग्लादेश में 300 सीटों के लिए करीब 12 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करने की संभावना जताई जा रही थी ।मतदान के तुरंत बाद रविवार शाम को ही गिनती शुरू हो जाएगी और सोमवार सुबह नतीजे आ जाएंगे । फिलहाल मतदान का प्रतिशत ज्ञात नहीं हो पाया है । मतदाता 300 सीधे निर्वाचित संसदीय सीटों के लिए लगभग 2000 उम्मीदवारों में से चुनेंगे इसमें 436 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं जो 2001 के बाद से सबसे अधिक है हालांकि (बीएमपी) का कहना है की (अवामी लीग) ने चुनाव को विश्वसनीय बनाने की कोशिश करने के लिए स्वतंत्र उम्मीदवारों के रूप में डमी उम्मीदवारों को खड़ा किया है ।
बांग्लादेश में विपक्ष ने चुनाव का किया बहिष्कार
(बीएनपी) ने 2014 के चुनाव का भी बहिष्कार किया था ।लेकिन 2018 में उसने चुनाव में भाग लिया था एक बार फिर पार्टी ने इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है । पार्टी ने शनिवार से देश भर में दो दिवसीय हड़ताल का भी आह्वान किया था । अवामी लीग ने विपक्षी पार्टी बीएनपी पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों को भड़काने का आरोप भी लगाया है प्रदर्शनों में अक्टूबर के अंत से ढाका में काम से कम 14 लोगों की मौत भी हो गई थी ।
