खूनी बस ने दंपति को कुचला ! पत्नी की मौके पर ही मौत , पति गंभीर रूप से घायल , एक साल पहले ही हुई थी शादी
इंदौर/( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के इंदौर में एक तेज रफ्तार सिटी बस ने दंपति को जोरदार टक्कर मार दी । इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।वहीं घायल पति को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उसका उपचार किया जा रहा है । घटनास्थल में उपस्थित प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दंपति को टक्कर मारने के बाद खूनी बस महिला को कुचलते हुए निकल गई । घटना इंदौर के आईपीएस स्कूल के सामने की है बताया जा रहा है कि एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी।

घटना इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है यहां आईपीएस स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार सिटी बस ने दो पहिया वाहन से जा रहे दंपति निकिता और नवीन जैन को टक्कर मार दिया प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि अनियंत्रित होकर सिटी बस ने जैसे ही उन्हें टक्कर मारी निकिता उछलते हुए नीचे गिर गई । जिसके बाद बस चालक उसे कुचलते हुए आगे निकल गया । वहीं पति नवीन दूर फेंका गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है । वहीं बस को जप्त कर लिया गया है । साथ ही आरोपी चालक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । दंपति ने एक साल पहले ही शादी की थी रविवार होने के कारण वह परिवार वा अन्य रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे इसी बीच यह हादसा हो गया ।
इंदौर शहर में लगातार यात्री बसों की वजह से हादसे हो रहे हैं ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर तेज रफ्तार पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है ? कब ऐसे हादसों की वजह से होने वाली मौतों पर अंकुश लग पाएगा ।