ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत , गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम !
जांजगीर// चांपा//( शिखर दर्शन)// जिले के चांपा नगर पालिका क्षेत्र के हनुमान धारा में ट्रैक्टर और स्कूटी के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में एक 6 वर्षी बच्ची की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एक नाबालिक ट्रैक्टर चला रहा था । मासूम की मौत से आक्रोशित परिजन और आसपास के लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया । और दोषी के परिजनों से मुआवजा की मांग करने लगे घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की समझाइए के बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया ।

जानकारी के मुताबिक नाबालिक ट्रैक्टर में मुरम लेकर हनुमान धारा के रास्ते जगदल्ला जा रहा था । तभी अचानक उसने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही स्कूटी को चपेट में ले लिया । हादसे के वक्त स्कूटी पर 6 साल की मासूम वाधिका देवांगन गाड़ी में बैठी हुई थी । और उसकी बड़ी बहन गाड़ी चला रही थी हादसे में मासूम की मौत हो गई । वही उसकी बड़ी बहन घायल हो गई है । हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बच्ची के परिजनों को जानकारी दी और परिजनों के आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर घटना स्थल पर ही चक्का जाम कर दिया गया ।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर सहित नाबालिक को हिरासत में लिया और मृतक मासूम के परिजनों को चक्का जाम खत्म करने का अनुरोध करने लगे । लेकिन परिजन दोषी के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर खड़े रहे । इस दौरान करीब ढाई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा । जिसके बाद पुलिस और प्रशासन से मदद मिलने के बाद लोगों ने चक्का जाम खत्म किया मामले में चांपा पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बिसाहू दास महंत जिला चिकित्सालय भेज दिया है । वहीं ट्रैक्टर के साथ चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी गई है ।
