दुर्ग संभाग

भिलाई स्टील प्लांट कर्मचारी की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश : “हत्या या फिर आत्महत्या” जांच में जुटी पुलिस !

दुर्गा /(शिखर दर्शन)/ भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के कर्मचारी की रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है । लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है । और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है । यह मामला पदनमाभपुर थाना क्षेत्र दुर्ग का है ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल मिल कर्मचारी की लाश धनोरा शराब भट्टी से 100 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर मिली है । रेल मिल कर्मचारी प्रवीण देशमुख की रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध हालत में शव देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी । जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक प्रवीण शुक्रवार को घर से निकला था । लेकिन रात 12:00 बजे तक घर नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों ने नेवनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी । रिसाली निवासी मृतक प्रवीण देशमुख का रेलवे ट्रैक पर छत वीछत शव मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ भी की है । शव के कुछ दूरी पर मृतक का मोबाइल फोन और जेब से आधार कार्ड बरामद किया गया है जिससे मृतक की पहचान हो पाई है । अब पदनमाभपुर पुलिस इस मामले में “हत्या या फिर आत्महत्या” ?? की बात को लेकर मामले की स्पष्ट जांच कर रही है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!