नशे के खिलाफ कमिश्नरेट रायपुर की सख्ती: पैदल पेट्रोलिंग में ADCP-ACP समेत 35 अधिकारी मैदान में, नशीले पदार्थों के साथ तस्कर पकड़े गए

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // पुलिस कमिश्नरेट रायपुर के मध्य जोन में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से व्यापक पैदल पेट्रोलिंग एवं संदिग्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत आधा दर्जन से अधिक संवेदनशील क्षेत्रों में सघन कार्रवाई की गई, जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया।
यह विजिबल पुलिसिंग अभियान पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत संचालित किया गया, जिसका नेतृत्व एडिशनल डीसीपी तारकेश्वर पटेल ने किया। अभियान में एसीपी सिविल लाइन रमाकांत साहू, थाना प्रभारी तेलीबांधा, सिविल लाइन सहित करीब 35 अधिकारी और जवान शामिल रहे।
पुलिस टीम ने देवार पारा, तेलीबांधा बीएसयूपी कॉलोनी, श्याम नगर, मरीन ड्राइव सहित अन्य इलाकों में पैदल मार्च करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और अड्डेबाजों की गहन चेकिंग की। इस दौरान संदिग्ध क्षेत्रों से अवैध मादक पदार्थ गांजा और शराब की बोतलें सहित बड़ी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद की गई।
अभियान के दौरान सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को यातायात बाधित न करने और नियमों का पालन करने की सख्त समझाइश दी गई। वहीं बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें थाने भेजा गया।

इसके अलावा शराब भट्टियों के आसपास विशेष निगरानी रखी गई और चाकूबाजी करने वालों सहित अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी गई। दुकानों के बाहर अव्यवस्थित रूप से रखे गए सामान को हटवाकर व्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और अधिक सशक्त करना है। ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।




