नौवीं की छात्रा ने जहर खाकर की आत्महत्या, परिजनों ने स्कूल टीचर पर मारपीट का लगाया आरोप

जबलपुर ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला रांझी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, बड़ा पत्थर क्षेत्र में रहने वाली छात्रा को परिजनों ने गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने छात्रा के कमरे की तलाशी ली, जहां उसका स्कूल बैग समेत अन्य सामान भी जांचा गया।
इस दौरान परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि छात्रा पिछले दो दिनों से स्कूल में एक टीचर द्वारा की गई मारपीट की बात लगातार घर में बता रही थी। परिजनों का कहना है कि वे इस संबंध में स्कूल जाकर शिक्षक से बात करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही बच्ची ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




