नाम–धर्म छुपाकर आदिवासी युवतियों को फंसाने का आरोप, फर्जी पहचान से प्रेमजाल और शोषण; आरोपी हिरासत में

फेसबुक से दोस्ती कर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, खुद को रेलवे कर्मचारी बताया, आधार कार्ड से उजागर हुई सच्चाई
अंबिकापुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है। अंबिकापुर में एक युवक पर नाम और धर्म छुपाकर आदिवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाने, शादी का झांसा देने, शारीरिक संबंध बनाने और आर्थिक व मानसिक शोषण करने के आरोप लगे हैं। पीड़िता और हिंदू संगठनों की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी नाम–धर्म से बनाई पहचान
जानकारी के अनुसार आरोपी का असली नाम मोहम्मद महफूज है, जो बिहार के पटना का रहने वाला बताया जा रहा है। उसने फेसबुक पर ‘स्वराज पैकरा कंवर’ नाम से फर्जी आईडी बनाई और खुद को हिंदू युवक बताया। इसी पहचान के जरिए उसकी पीड़िता से दोस्ती हुई, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने केवल फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल ही नहीं, बल्कि नाम और धर्म बदलकर फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया था। इसी के आधार पर उसने युवती का भरोसा जीता और शादी का झांसा दिया।
रेलवे कर्मचारी बताकर किया भरोसे का खेल
आरोपी खुद को रेलवे कर्मचारी बताता था और निरीक्षण कार्य के नाम पर अंबिकापुर आना-जाना करता था। उसने शादी और नौकरी दिलाने का लालच देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए और आर्थिक लाभ भी लिया। एक युवती से 54 हजार रुपये नगद लेने का आरोप है, जिसके स्क्रीनशॉट पीड़िता के पास मौजूद बताए जा रहे हैं।
लॉज में फर्जी नाम से ठहराव, कई युवतियों को बनाया शिकार
हिंदू संगठन के नेता दिनेश शुक्ला के अनुसार आरोपी नया बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक लॉज में ‘स्वराज पैकरा’ के नाम से ठहरा हुआ था। उसी नाम से उसकी फेसबुक आईडी भी थी, जबकि उसका असली नाम मोहम्मद महफूज है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी दो–तीन युवतियों को अपने जाल में फंसा चुका है और पूरा मामला सुनियोजित धोखाधड़ी का है।
उन्होंने बताया कि आरोपी हार्ट का पेशेंट है और उसके शरीर में पेसमेकर लगा है, इसके बावजूद वह इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहा। फिलहाल एक युवती का बयान दर्ज किया गया है, जबकि अन्य पीड़िताओं के सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस का पक्ष
मामले में सीएसपी राहुल बंसल ने बताया कि शिकायत में युवती ने युवक पर नाम बदलकर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी का असली नाम महफूज है, लेकिन उसने फेसबुक आईडी ‘नितिन पैकरा’ नाम से बनाई थी और खुद को स्वराज पैकरा बताता था। विवेचना के दौरान आरोपी के मोबाइल की जांच में यह भी सामने आया है कि उसने इसी तरह अन्य लड़कियों के साथ भी ठगी और शोषण करने का प्रयास किया है। मामले में अपराध दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




