“एमपी में गणतंत्र दिवस का उत्सव: बीजेपी और कांग्रेस कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, हेमंत खंडेलवाल और उमंग सिंघार ने किया झंडा वंदन”

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला। 26 जनवरी को प्रदेश में धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया और राजनीतिक दलों के कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशवासियों को बधाई दी गई।
बीजेपी कार्यालय में गणतंत्र दिवस की झलक
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और पदाधिकारियों ने बीजेपी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि “आजादी के बाद देशवासियों को अपना गणतंत्र 26 जनवरी के दिन मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के सर्वोत्तम देशों की श्रेणी में शामिल हो रहा है।”
कांग्रेस मुख्यालय में भी धूमधाम
कांग्रेस मुख्यालय में भी 77वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया गया। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राष्ट्रीय ध्वज वंदन किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे। इसके अलावा, पीसीसी कार्यालय में बड़ी संख्या में सेवादल कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
पूरे प्रदेश में आजादी की भावना और देशभक्ति के रंग में लोग डूबे नजर आए। राजनीतिक कार्यालयों में झंडा वंदन और बधाई संदेशों के माध्यम से गणतंत्र दिवस की गरिमा और महत्व को याद किया गया।




