अवैध “बाल संरक्षण गृह” मामले में जिला कलेक्टर की कार्यवाही , CDPO और सुपरवाइजर निलंबित , पुलिस अधीक्षक ने कहा…. बालिकाएं गायब नहीं हुई बल्कि….. पूर्व CM शिवराज ने भी सरकार से किया था कार्यवाही का आग्रह !
भोपाल/( शिखर दर्शन )//मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध “बल संरक्षण गृह” का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने इस पर कार्यवाही की है । लापरवाही पर सीडीपीओ बृजेंद्र प्रताप सिंह (वर्तमान पद स्थापना गंज बासौदा )और कोमल उपाध्याय को निलंबित कर दिया है । सुपरवाइजर मंजूषा राज को भी निलंबित कर दिया गया है । साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी सुनील सोलंकी एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास रामगोपाल यादव को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला परवलिया क्षेत्र के “आंचल बल संरक्षण ग्रह” का है इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए देहात एसपी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि, 26 बालिकाओं के लापता होने पर प्रारंभिक पूछताछ की गई , जिसमे यह जानकारी मिली की , बालिकाएं लापता नहीं हुई है… बल्कि वह मन नहीं लगने की वजह से अपने माता-पिता के साथ घर चली गई है ।सत्यापन की कार्यवाही जारी है ।
ज्ञात हो कि इस मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सरकार से त्वरित कार्यवाही की मांग की थी शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लिखा था…. ” भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बल ग्रह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं तुरंत कार्यवाही करने का आग्रह करता हूं” ।









