अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में ऐतिहासिक बर्फीला तूफान: 10 लाख घरों में बिजली गई, 24 घंटे में 10 हजार फ्लाइट रद्द, 18 करोड़ लोग प्रभावित

अमेरिका ( एजेंसी ) // देश के बड़े हिस्से में जोरदार बर्फीले तूफान ने उत्पात मचाया है। आसमान से गिरती बर्फ और सड़कों पर जमी मोटी आइस की परत के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। भीषण ठंड और तेज हवाओं ने लोगों के लिए जोखिम बढ़ा दिया है। इस तूफान के चलते 10 लाख घरों में बिजली गुल हो गई है और केवल पिछले 24 घंटों में 10 हजार से अधिक फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे ऐतिहासिक तूफान बताते हुए संघीय आपातकालीन आपदा घोषणाओं को मंजूरी दे दी। लगभग 20 राज्यों और कोलंबिया जिले ने मौसम आपातकाल घोषित किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि हम तूफान प्रभावित राज्यों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखेंगे और संपर्क में रहेंगे।

हवाई यातायात पर इसका सबसे बड़ा असर देखा गया। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, शनिवार से अब तक 14 हजार से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। प्रमुख हवाई अड्डों में डलास फोर्ट वर्थ, चार्लोट, फिलाडेल्फिया, अटलांटा, न्यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी और लागार्डिया एयरपोर्ट शामिल हैं, जहां हजारों यात्री घंटों तक फंसे रहे।

प्रभावित राज्यों में मिसिसिपी, टेक्सास, लुइसियाना, केंटकी, जॉर्जिया, वर्जीनिया और अलबामा प्रमुख हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) ने ओहियो घाटी से उत्तर-पूर्व तक भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है, जबकि निचली मिसिसिपी घाटी से दक्षिण-पूर्व तक भयंकर बर्फ जमाव का सामना करना पड़ रहा है।

एनडब्ल्यूएस की मौसम विज्ञानी एलिसन सैंटोरेली ने इसे असामान्य तूफान बताया, क्योंकि यह न्यू मैक्सिको से टेक्सास और न्यू इंग्लैंड तक लगभग 2,000 मील (3,220 किमी) के क्षेत्र में फैला हुआ है और 18 करोड़ से अधिक लोगों को प्रभावित कर रहा है, जो अमेरिका की कुल आबादी का लगभग आधा हिस्सा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!