77वें गणतंत्र दिवस पर बिलासपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिलासपुर के पुलिस परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने राष्ट्रगान के बीच परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान परेड निष्क्रमण की औपचारिक कार्यवाही संपन्न हुई, जिसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
प्रातः 10.20 बजे विभिन्न शासकीय विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिनमें शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया गया। इसके पश्चात प्रातः 10.57 बजे जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
समारोह का समापन प्रातः 11.15 बजे हुआ। पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा।




