जम्मू-कश्मीर: बिलावर में आतंकवादी उस्मान ढेर, जैश-ए-मोहम्मद की साजिश नाकाम

कठुआ में सुरक्षाबलों ने जैश आतंकी उस्मान को ढेर किया; बिलावर में अमेरिका निर्मित M4 राइफल बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जम्मू आईजीपी के अनुसार, संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी आतंकवादी उस्मान को मार गिराया गया, जो जैश-ए-मोहम्मद का सक्रिय सदस्य था।
सुरक्षाबलों ने सेना और सीआरपीएफ के सहयोग से घने जंगलों में छिपे इस खतरे को समाप्त किया। आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद तुरंत घेराबंदी की गई, जिससे भागने का कोई रास्ता नहीं बचा।
सूत्रों के मुताबिक, उस्मान पिछले 3-4 साल से डोडा, उधमपुर और कौथा क्षेत्रों में आतंकवादियों के साथ सक्रिय था। एनकाउंटर स्थल से अमेरिका निर्मित M4 राइफल, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। इससे पहले कठुआ, डोडा, बसंतगढ़ और उधमपुर में भी सुरक्षाबलों और उस्मान के आमने-सामने आने की घटनाएं हुई थीं, लेकिन वह हर बार बचकर निकल जाता था।
आईजीपी जम्मू ने पुष्टि की है कि मारा गया आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद का ट्रेंड सदस्य था और भारत में किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा था। सर्च ऑपरेशन जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।
पिछले हफ्ते सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने बिलावर क्षेत्र में आतंकियों के 3 ठिकानों का भंडाफोड़ किया था। इसके अलावा 7 जनवरी और 13 जनवरी को भी बिलावर के कहोग और नजोत जंगलों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी।
सुरक्षाबलों की इस सफलता से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान को बल मिला है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।



