रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू : SP कार्यालय में पूर्व पुलिस अधीक्षकों का ऐतिहासिक मिलन, अनुभव साझा कर दी शुभकामनाएं

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम आधिकारिक तौर पर लागू हो गया। इस ऐतिहासिक बदलाव के अवसर पर रायपुर SP कार्यालय में शहर की कमान संभालने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का विशेष मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राज्य गठन से लेकर आज तक अपराध नियंत्रण में योगदान देने वाले पूर्व कप्तानों ने अपनी यादें साझा कीं और नए सिस्टम के लिए शुभकामनाएं दीं।

पूर्व एसएसपी एस.के. पासवान ने कहा ___ “रायपुर में अब तक 49 पुलिस अधीक्षक सेवा दे चुके हैं। कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने से आपराधिक गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई संभव होगी। मुझे खुशी है कि पुराने साथियों से मिलकर यह ऐतिहासिक पल देखा।”

पूर्व एसपी वाई.के.एस. ठाकुर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, “रायपुर कभी पुलिसिंग के लिए चुनौतीपूर्ण शहर नहीं रहा, लेकिन कमिश्नरेट प्रणाली से व्यवस्था में सुधार आएगा। मुझे याद है, ‘मुन्ना तिवारी एनकाउंटर’ मेरे करियर का महत्वपूर्ण क्षण था, जो रायपुर का पहला एनकाउंटर भी था।”
एडीजी अमित कुमार ने कहा ____ “यह केवल प्रशासनिक बदलाव नहीं, बल्कि व्यवस्था में वास्तविक सुधार है। नई प्रणाली से पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी और अधिकार दोनों बढ़ेंगे। मेरी शुभकामनाएं हैं कि पुलिस विभाग जनता के विश्वास पर खरा उतरे।”

पूर्व डीजीपी डी.एम. अवस्थी ने समारोह में कहा ____ “रायपुर एसपी ऑफिस से मेरा लगाव 1989 से है। आज पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होना शहर की सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा और शुभ दिन है।”
आईपीएस अधिकारी आरिफ शेख ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए बताया, “रायपुर में मेरा कार्यकाल कोरोना महामारी की शुरुआत के दौरान चुनौतीपूर्ण था। उस समय जनता ने पुलिस का भरपूर सहयोग किया और आज कमिश्नरेट सिस्टम का देखना गर्व की बात है।”
समारोह में सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल की सराहना की और नई प्रणाली के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी। रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के लागू होने से शहर में अपराध नियंत्रण और त्वरित कार्रवाई की दिशा में एक नया अध्याय शुरू हो गया है।




