रायपुर में टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने किया जंगल सफर, बार नवापारा अभयारण्य की प्राकृतिक सुंदरता ने मोहा दिल

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में खेले जाने वाले अहम टी20 क्रिकेट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने प्रदेश की नैसर्गिक सुंदरता को नजदीक से देखने का अवसर लिया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बार नवापारा वन्यजीव अभयारण्य का भ्रमण किया, जहां उन्होंने प्रकृति और वन्यजीवन के बीच सुकून भरे पल बिताए।
इस जंगल भ्रमण की तस्वीरें वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं। तस्वीरों में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और कुलदीप यादव अभयारण्य की हरियाली और वन्यजीवों के बीच नजर आ रहे हैं।
भ्रमण के दौरान खिलाड़ियों ने न केवल वन्य जीवों को करीब से देखा, बल्कि बार नवापारा अभयारण्य की प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध जैव-विविधता का भी अवलोकन किया। खिलाड़ियों ने जंगल के शांत वातावरण का आनंद लिया, जो व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के बीच उनके लिए एक सुकून भरा अनुभव रहा।
उल्लेखनीय है कि रायपुर से लगभग 100 से 106 किलोमीटर दूर महासमुंद जिले में स्थित बार नवापारा वन्यजीव अभयारण्य करीब 245 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यह अभयारण्य तेंदुआ, भालू, उड़ने वाली गिलहरी, सियार, चार सींग वाला मृग, चिंकारा, काला हिरण और बायसन जैसे वन्यजीवों के लिए जाना जाता है। वहीं पक्षी प्रेमियों के लिए भी यह क्षेत्र खास है, जहां बुलबुल, तोते, गिद्ध, मोर, कठफोड़वा, किंगफिशर, बगुले और ड्रोंगो जैसे अनेक पक्षी प्रजातियां देखने को मिलती हैं।

टीम इंडिया का यह प्रकृति से जुड़ाव न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा, बल्कि छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक धरोहर को भी राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाने वाला साबित हुआ।



