रायपुर संभाग

ND vs NZ T-20: रायपुर में 23 जनवरी को महामुकाबला, यातायात व पार्किंग को लेकर पुलिस ने जारी की विस्तृत एडवाइजरी

रायपुर ( शिखर दर्शन ) //
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले के दौरान दर्शकों की सुगम आवाजाही और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर यातायात पुलिस ने शहर व आसपास के जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग और पार्किंग की विस्तृत व्यवस्था तय की है।

शहर व जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए निर्धारित मार्ग
रायपुर शहर से आने वाले दर्शक तेलीबांधा थाना तिराहा से एनएच-53 के जरिए सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए नया रायपुर मार्ग से स्टेडियम तिराहा पहुंचेंगे। यहां से साईं अस्पताल रोड के माध्यम से साईं अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में वाहन खड़े कर पैदल स्टेडियम प्रवेश होगा।

बिलासपुर की ओर से आने वाले दर्शक धनेली नाला, रिंग रोड-03, विधानसभा चौक, राजू ढाबा जंक्शन, एनएच-53, मंदिर हसौद व नवागांव होते हुए स्टेडियम टर्निंग पहुंचेंगे और परसदा व कोसा पार्किंग का उपयोग करेंगे।

बलौदाबाजार-खरोरा मार्ग से आने वाले दर्शक विधानसभा ओवरब्रिज चौक से रिंग रोड-03 होते हुए एनएच-53 के रास्ते स्टेडियम टर्निंग पहुंचकर परसदा और कोसा पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

धमतरी-जगदलपुर मार्ग से आने वाले दर्शक अभनपुर, केंद्री, उपरवारा, मंत्रालय चौक, कोटराभाठा और सेंध तालाब मार्ग से साईं अस्पताल व सेंध तालाब पार्किंग पहुंचेंगे।

दुर्ग-भिलाई से आने वाले दर्शक टाटीबंध, रिंग रोड-01, पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा थाना तिराहा, एनएच-53 और सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए नया रायपुर मार्ग से पार्किंग स्थलों तक पहुंचेंगे।

महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शक आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग पहुंचकर परसदा व कोसा पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे।

पासधारी वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था
जिन वाहनों को पार्किंग पास A से G तक जारी किए गए हैं, वे सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नया रायपुर प्रवेश मार्ग होकर स्टेडियम टर्निंग, डॉ. खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक और कोटराभांठा चौक होते हुए ग्राम सेंध सेक्टर स्थित निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे।

भारी वाहनों पर प्रतिबंध
मैच के दिन 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

स्टेडियम में इन वस्तुओं पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
सुरक्षा कारणों से स्टेडियम परिसर में शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा-तंबाकू, माचिस-लाइटर, बोतल, डिब्बे, टिफिन, छाता, डंडा, ब्लेड, चाकू, कैंची, आग्नेयास्त्र, पटाखे, खाद्य पदार्थ (बच्चों के भोजन को छोड़कर), कांच के कंटेनर, हैंड बैग, लैपटॉप, कैमरा, लेजर लाइट, सिक्के, लाउडहेलर, सीटी, हार्न और किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने दर्शकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का पालन करें, समय से पहले स्टेडियम पहुंचें और व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!