सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने दिखाई छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति…. पंथी ,सुआ , और आदिवासी नृत्य से

रायपुर/( शिखर दर्शन )//तिलक भारती हायर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम शंकर गोटिया एवं श्री वेंकटेश विद्या मंदिर के संचालक एम एन प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया ।

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान और भूगोल के मॉडल एवं चित्रकला का प्रदर्शन किया । पी पी कक्षा के छात्रों ने फैंसी ड्रेस एवं कक्षा पहली से छठवीं तक के छात्र छात्राओं ने आदिवासी नृत्य, सुआ नृत्य , और पंथी नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी ।

मुख्य अतिथियों ने छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की । शाला की संचालक राजकुमारी पात्रों एवं प्राचार्य सुभाष चंद्र पात्रों ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया ।कार्यक्रम का समापन अतिथियों का आभार व्यक्त करके किया गया ।



