नसबंदी के बाद महिलाओं की बदहाल हालत: अस्पताल में स्ट्रेचर और बेड की भारी कमी ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल

स्ट्रेचर और बिस्तर नहीं मिलने से महिलाएं हुईं परेशान, परिजनों ने गोद में उठाकर अस्पताल से बाहर पहुंचाया
दतिया (शिखर दर्शन) // स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक शर्मनाक मामला इंदरगढ़ अस्पताल में सामने आया है। बुधवार को यहां 30 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऑपरेशन के बाद अस्पताल ने उन्हें सुरक्षित तरीके से वार्ड या वाहन तक पहुंचाने में पूरी तरह विफलता दिखाई।
मरीजों को स्ट्रेचर नसीब नहीं हुए, जिसके कारण परिजनों को उन्हें गोद में लेकर बाहर खड़े निजी वाहनों तक ले जाना पड़ा। जिन महिलाओं को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, उन्हें बिस्तर तक उपलब्ध नहीं होने के कारण जमीन पर ही लेटना पड़ा।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने इस स्थिति की पुष्टि करते हुए कहा कि अस्पताल में बेड की संख्या कम है, लेकिन स्ट्रेचर उपलब्ध हैं। हालांकि वास्तविकता इससे उलट रही और मरीजों और उनके परिजनों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर चूक का आरोप लगाया है और बताया कि यह घटना स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलती है।



