सरगुजा संभाग

विशाल अजगर ने बकरी के बच्चे का किया शिकार, निगलने के बाद पेड़ पर घंटों रहा, ग्रामीण और राहगीरों ने देखा हैरान कर देने वाला नजारा

सरगुजा ( शिखर दर्शन ) // जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम केवरा धवराडुग्गू में मंगलवार को असामान्य दृश्य देखने को मिला, जब एक विशालकाय अजगर ने बकरी के बच्चे को अपने शिकारी पंजों में दबा लिया और फिर पास के पेड़ पर चढ़ गया। अजगर का आकार इतना बड़ा था कि ग्रामीण इसे देखकर सहम गए।

वीडियो वायरल, ग्रामीणों की भीड़ जमा
अजगर के दिखाई देने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। वहीं, सड़क से गुजर रहे लोग भी पेड़ पर चढ़े अजगर को देखकर रुके और अपने मोबाइल से वीडियो और तस्वीरें बनाने लगे। इस दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर आवाजाही प्रभावित होती नजर आई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए नजर आए लोग
अजगर शांत दिखाई दे रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने सतर्कता बरतते हुए सुरक्षित दूरी बनाए रखी। कई घंटों तक अजगर पेड़ पर ही मौजूद रहा, और ग्रामीण उसकी हरकतों पर नजर बनाए रखे। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए लोग सतर्क बने रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!