मौसम में मिली थोड़ी राहत, रात का पारा बढ़ा; बड़े शहरों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी, जनवरी के अंतिम हफ्ते में फिर तेज सर्दी आने की संभावना

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को फिलहाल कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते दो रातों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में औसतन 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे सर्दी की तीव्रता में कमी आई है।
दो मौसमी सिस्टम बने राहत की वजह
वर्तमान में प्रदेश के ऊपर वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं। इन मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है और ठंड से कुछ निजात मिली है।
कटनी का करौंदी रहा सबसे ठंडा
रविवार और सोमवार की रात प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान कटनी जिले का करौंदी रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बड़े शहरों में न्यूनतम तापमान
- इंदौर: 8.2 डिग्री
- भोपाल: 10.6 डिग्री
- ग्वालियर: 10.8 डिग्री
- उज्जैन: 10 डिग्री
- जबलपुर: 13.8 डिग्री
फिर बढ़ सकती है ठंड, सतर्क रहने की सलाह
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी। जनवरी के आखिरी सप्ताह में पश्चिमी हिमालय से एक्टिव सिस्टम के हटने के बाद ठंड एक बार फिर तेज हो सकती है। ऐसे में प्रदेशवासियों को आने वाले दिनों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।



