Blog

फसलों को बचाएगा (मेघदूत) , खेती किसानी के लिए मौसम संबंधी जानकारी मिलेगी

किसानों को फसलों से लेकर सब्जी भाजी की बुवाई के लिए सबसे जरूरी चीज होती है मौसम का अनुकूल होना । इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय मौसम विभाग की ओर से एक ऐप विकसित किया गया है । जिसका नाम (मेघदूत) है मेघदूत के जरिए किसानों को मौसम की सटीक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी । इस ऐप के इस्तेमाल से किसानों को मौसम के जोखिम से डरने की जरूरत नहीं है कोई भी किसान इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर सकता है । इस ऐप के माध्यम से किसान मौसम के खतरे से अपनी फसलों का बचाव के साथ ही बेहतर उत्पादन कर सकेंगे ।

किसानों को मौसम के अनुसार निर्णय लेने और फसल बुवाई , कीटनाशक , उर्वरक का प्रयोग सिंचाई के समय का निर्धारण करने में भी मदद मिलेगी । इसके अलावा (मेघदूत ऐप )से मौसम की जानकारी , बारिश , तापमान , आर्द्रता , हवा की गति और दिशा से संबंधित पांच दिनों के पिछले और पांच दिनों के बाद के मौसम की जानकारी भी मिलती रहेगी ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!