दिव्यांग की भावुक अपील पर सीएम डॉ. मोहन हुए द्रवित, भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने की मुराद की पूरी

दिव्यांग की एक अपील पर पसीजा सीएम का दिल, इंडिया–न्यूजीलैंड मैच का कराया टिकट
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर संवेदनशील और जनसरोकारों से जुड़े नेता होने का परिचय दिया है। जनता की एक आवाज पर तुरंत प्रतिक्रिया देकर उन्होंने यह साबित किया कि वे आम लोगों के सुख-दुख को कितनी गंभीरता से लेते हैं।
दरअसल, उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील स्थित ग्राम बमनापानी निवासी दिव्यांग युवक अभिषेक सोनी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में हो रहे वनडे मैच को मैदान से लाइव देखने की इच्छा जताई थी। टिकट न मिल पाने के कारण उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भावुक अपील की थी।
मुख्यमंत्री तक जैसे ही यह वीडियो पहुंचा, उन्होंने बिना किसी देरी के अभिषेक के लिए मैच का टिकट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की इस संवेदनशील पहल से दिव्यांग युवक का सपना साकार हो गया।
टीम इंडिया की जर्सी में देखने पहुंचा मैच
टिकट मिलने के बाद अभिषेक सोनी टीम इंडिया की जर्सी पहनकर इंदौर पहुंचे और स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लिया। उन्होंने टिकट दिखाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी एक छोटी-सी इच्छा को बड़ी खुशी में बदल दिया।
सीएम डॉ. मोहन यादव की संवेदनशील छवि
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद से डॉ. मोहन यादव कई बार मानवीय संवेदना की मिसाल पेश कर चुके हैं। कभी वे आम लोगों के साथ चाय पर चर्चा करते नजर आते हैं, तो कभी बाजार में खुद यूपीआई से खरीदारी करते दिखते हैं। उन्होंने कई अवसरों पर यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री निवास उनका निजी आवास नहीं, बल्कि जनता का आवास है।
दिव्यांग युवक की अपील पर तुरंत मदद कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि सत्ता का असली उद्देश्य सेवा और संवेदना है।




