सुपेला संडे मार्केट में फिर चला निगम का बुलडोजर, सड़क से हटाया गया अतिक्रमण

दुकान के सामने दुकान लगवाने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी
दुर्ग ( शिखर दर्शन ) // भिलाई के सुपेला संडे मार्केट में एक बार फिर नगर निगम प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से सख्त कार्रवाई की। रविवार सुबह करीब 8 बजे निगम अमला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और जेसीबी की मदद से सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
बताया गया कि सुपेला क्षेत्र में हर रविवार को लगने वाले बाजार में कई दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें सजा लेते हैं। इससे व्यस्त मार्ग पर यातायात बाधित होता है और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण की स्थिति बनी हुई थी।
इस बार कार्रवाई से पहले अवैध रूप से दुकानों के सामने जगह घेरने वालों को चूने से चिन्हित कर सख्त हिदायत दी गई थी। तय चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर रविवार को जेसीबी से कब्जे हटाए गए।
कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को दोबारा स्पष्ट चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि सड़क पर अतिक्रमण किया गया तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा और और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगम प्रशासन ने साफ किया कि यातायात व्यवस्था और आमजन की सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।




