बजट 2026 के दिन भी खुले रहेंगे शेयर बाजार: BSE और NSE ने 1 फरवरी को की सामान्य ट्रेडिंग की घोषणा

मुंबई ( शिखर दर्शन ) // बीएसई और एनएसई ने 16 जनवरी को घोषणा की है कि इस साल 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2026 के दिन भी शेयर बाजार खुले रहेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि 1 फरवरी रविवार को पड़ रहा है, लेकिन स्टॉक एक्सचेंजों ने इस दिन स्टैंडर्ड ट्रेडिंग समय के अनुसार ही लाइव ट्रेडिंग आयोजित करने का निर्णय लिया है।
एनएसई ने अपने सर्कुलर में कहा, “केंद्रीय बजट पेश होने के कारण, सदस्यों से अनुरोध है कि वे ध्यान दें कि एक्सचेंज 1 फरवरी, 2026 को स्टैंडर्ड मार्केट टाइमिंग (सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक) के अनुसार लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा।”
लोकसभा स्पीकर ने 12 जनवरी को पुष्टि की थी कि 2026 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी, रविवार को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। इसके मद्देनजर निवेशक और ट्रेडर्स अपनी रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए बाजार में सक्रिय रह सकेंगे।




