सुपरवाइजर से 20 लाख की लूट, अपहरण के बाद खाई में फेंका; चमत्कारिक रूप से बची जान — पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चाम्पा स्थित अरविंद इंडस्ट्रीज में कार्यरत एक सुपरवाइजर से 20 लाख रुपये की लूट कर, हत्या के इरादे से आरोपियों ने उसे 193 किलोमीटर दूर मैनपाट की गहरी खाई में धकेल दिया। लेकिन किस्मत ने साथ दिया और पीड़ित मौत को मात देकर जीवित लौट आया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस फिल्मी अंदाज की वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पुरी तट पर मौज-मस्ती कर रहे थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो महीने पहले रची गई थी साजिश
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि अरविंद इंडस्ट्रीज में पिछले 17 वर्षों से कार्यरत योगेश रात्रे को सुपरवाइजर हरीश देवांगन के कैश कलेक्शन और आवाजाही की पूरी जानकारी थी। इसी जानकारी के आधार पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब दो महीने पहले लूट की साजिश रची। पहली कोशिश नाकाम रही, लेकिन 9 जनवरी को आरोपियों ने हरीश देवांगन की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उनका अपहरण कर लिया और नकदी से भरा बैग लूट लिया।

मैनपाट ले जाकर खाई में दिया धक्का
लूट के बाद आरोपियों ने हरीश देवांगन को जान से मारने की नीयत से मैनपाट ले जाकर रात करीब 9 बजे गहरी खाई में धकेल दिया। आरोपियों को लगा कि पीड़ित की मौत हो चुकी है और वे फरार हो गए। लेकिन हरीश पूरी रात खाई में पेड़ के सहारे लटका रहा। सुबह उसने पत्थरों और पेड़ों की मदद से ऊपर सड़क तक पहुंचकर लिफ्ट ली और एक मोबाइल शॉप से कंपनी को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद खुला राज
मामले की गंभीरता को देखते हुए सायबर टीम को जांच में लगाया गया। टीम ने चाम्पा, बलौदा और कोरबा क्षेत्रों के करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी विश्लेषण और अधूरे वाहन नंबर के आधार पर घटना में प्रयुक्त कार की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को ओडिशा के पुरी तट के पास एक होटल से गिरफ्तार किया, जहां वे ऐश कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी
- योगेश रात्रे उर्फ छोटे (32), निवासी बिरगहनी, थाना जांजगीर
- जमुना सेवायक (25), निवासी चरणनगर, चाम्पा
- महेश्वर दिवाकर उर्फ छोटे दाउ (19), निवासी चरणनगर, चाम्पा
- अमीर मिरी उर्फ भोलू (25), निवासी बिरगहनी, थाना जांजगीर
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 लाख 75 हजार रुपये नकद, वारदात में प्रयुक्त वेन्यु कार, चाकू, बेसबॉल स्टिक और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी सुनील कुर्रे बाकी रकम लेकर फरार है, जिसकी तलाश जारी है।



