मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते राज्य के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी का असर जारी है। न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। शाजापुर जिले में ठंड का असर सबसे अधिक दिखा, जबकि उत्तरी जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा।
सबसे ज्यादा प्रभावित संभाग:
ग्वालियर-चंबल, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में ठंड और कोहरे का असर सबसे अधिक है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा जिलों में घना कोहरा दर्ज किया गया। भोपाल, गुना, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, रतलाम, जबलपुर, सागर, शाजापुर, सीहोर और रायसेन जिलों में मध्यम कोहरा देखा गया, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हुई।
मौसम में बदलाव की संभावना:
मौसम विभाग के अनुसार, 16 जनवरी से सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस अब आगे बढ़ चुका है। विभाग ने चेतावनी दी है कि 19 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस प्रभाव डाल सकता है। यदि यह प्रभाव मध्य प्रदेश तक पहुंचे तो 20 जनवरी के बाद राज्य में बादल छाने और बारिश या मावठे की संभावना बढ़ जाएगी, जिससे ठंड में कुछ राहत मिल सकती है।



