छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को किए गए ऐलान के बाद अब वित्त विभाग ने इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार, सातवें वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों को 1 जनवरी से 58 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। वहीं छठवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसके बाद छठवें वेतनमान में डीए 252 प्रतिशत से बढ़कर 257 प्रतिशत हो गया है।
हालांकि, आदेश में कर्मचारियों को मिलने वाली एरियर राशि को लेकर कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है। ऐसे में एरियर भुगतान को लेकर कर्मचारियों में अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी से राज्य के हजारों कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा और बढ़ती महंगाई के बीच उनकी आर्थिक स्थिति को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।



