ईरान में हालात बेकाबू : कई शहरों में हिंसक झड़प प्रदर्शन जारी, अब तक 2000 लोगों की मौत

(एजेंसी) – ईरान में पिछले दो हफ्तों से जारी देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में अब तक 2,000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इस संख्या में प्रदर्शनकारी और सुरक्षा बलों के जवान दोनों शामिल हैं। यह पहली बार है कि ईरानी अधिकारियों ने इतनी बड़ी संख्या में मौतों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है।
रॉयटर्स के मुताबिक, एक ईरानी अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया कि इन घटनाओं के लिए तथाकथित आतंकवादी जिम्मेदार हैं। अधिकारी ने यह भी कहा कि इन झड़पों में प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों की भी जान गई है, लेकिन मृतकों में कितने प्रदर्शनकारी और कितने सुरक्षा जवान शामिल हैं, इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।
विश्लेषकों का मानना है कि हाल की अशांति मुख्य रूप से खराब आर्थिक हालात और बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण हुई है। पिछले साल से इस्राइल और अमेरिका के हमलों के बाद ईरान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और दबाव लगातार बढ़ रहे हैं।
ईरानी सरकार ने प्रदर्शनों के प्रति दोहरी नीति अपनाई है। एक तरफ वह आर्थिक समस्याओं के विरोध को जायज मान रही है, वहीं दूसरी तरफ सख्त कार्रवाई भी कर रही है। सरकार ने अशांति फैलाने के लिए अमेरिका और इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि अब इन प्रदर्शनों पर नियंत्रण उन्हीं ‘आतंकवादी’ लोगों के हाथ में है।
मानवाधिकार संगठनों ने सैकड़ों मौतों की पुष्टि की है और बताया कि हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले दिनों इंटरनेट बंद होने के कारण घटनाओं की जानकारी साझा करने में भी मुश्किलें आई हैं। पिछले एक हफ्ते में हुई रात की हिंसक झड़पों के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें गोलीबारी, जलते वाहन और क्षतिग्रस्त इमारतें दिखाई दे रही हैं। रॉयटर्स ने इनमें से कुछ वीडियो की पुष्टि भी की है।




