विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की तैयारी पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने निर्वाचन अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की प्रगति की समीक्षा, नए मतदाताओं को जोड़ने पर विशेष जोर
जांजगीर-चांपा ( शिखर दर्शन ) // भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ईआरओ, एईआरओ एवं अतिरिक्त एईआरओ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन के बाद प्राप्त दावा–आपत्तियों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही सी-केटेगरी (नो मैपिंग) में चिन्हांकित मतदाताओं को जारी नोटिस तथा उनकी तामिली की प्रगति पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि चिन्हांकित मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से नोटिस जारी कर नियमानुसार सुनवाई की जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़ी प्रत्येक कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा, पूर्ण पारदर्शिता एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़ने से वंचित न रहे।
बैठक में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया। कलेक्टर ने स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में फॉर्म-6 के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक पात्र युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके और मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर संदीप ठाकुर, ईआरओ, एईआरओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



