जांजगीर जिला जेल पहुंचे चरणदास महंत, विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात कर गिरफ्तारी को बताया गलत

जांजगीर ( शिखर दर्शन ) // पूर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने आज जांजगीर जिला जेल पहुंचकर जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया और कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए।
चरणदास महंत ने कहा कि विधायक बालेश्वर साहू एक सम्मानित जनप्रतिनिधि हैं, जिनकी छवि अब तक बेदाग रही है और उन्होंने हमेशा जनता के हित में काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले की जांच, फिंगरप्रिंट और अन्य सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बावजूद उन्हें गलत तरीके से जेल भेजा गया, जो न्यायसंगत नहीं है।
महंत ने तीखे शब्दों में कहा कि जो लोग बालेश्वर साहू पर सवाल उठा रहे हैं, उनकी अपनी आपराधिक प्रवृत्ति और पारिवारिक पृष्ठभूमि किसी से छिपी नहीं है। ऐसे लोग नैतिक अधिकार खो चुके हैं और केवल राजनीतिक लाभ के लिए इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला अब सेशन कोर्ट में जाएगा और जरूरत पड़ने पर हाईकोर्ट तक ले जाया जाएगा। चरणदास महंत ने न्यायपालिका पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि अंततः सत्य की ही जीत होगी।
इधर, इस घटनाक्रम के बाद जैजैपुर क्षेत्र में विधायक बालेश्वर साहू के समर्थकों में भारी नाराजगी देखने को मिली। समर्थकों का कहना है कि यह पूरी घटना एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है, जिसके जरिए एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।




